प्रवेश सम्बन्धी नियम

(Rules of Admission )

1. गुरुकुल में शिशु (नर्सरी) से अष्टम श्रेणी तक किसी भी कक्षा में बालिका का प्रवेश हो सकता है।

2. कक्षा 9th , 11th , कक्षा विद्यालंकार (बी०ए० ऑनर्स संस्कृत) तथा बी०ए० प्रथम वर्ष मे भी प्रवेश लिया जा सकता है।
3. कक्षा विद्यालंकार (बी०ए० ऑनर्स संस्कृत) तथा बी०ए० प्रथम वर्ष मे भी प्रवेश लिया जा सकता है।
4 . गुरुकुल में प्रवेश हेतु न्यूनतम आयु 05 वर्ष होनी चाहिए।
5.प्रवेश हेतु गुरुकुल की बेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
6. प्रवेश से पूर्व बालिका की सम्बन्धित कक्षा हेतु संस्था द्वारा योग्यता मूल्यांकन होगा जो उत्तीर्ण परीक्षा तथा साक्षात्कार के आधार पर होगा |
7 .सामान्यतया प्रवेश मार्च से जुलाई मास तक होता है।

प्रवेश के समय कार्यालय में जमा किये जाने वाले प्रपत्र (दस्तावेज)

शिशु (नर्सरी) की कन्या के प्रवेश के समय जन्मतिथि प्रमाण पत्र ।

जिला शिक्षा अधिकारी / बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रति हस्ताक्षरित स्थानान्तरण प्रमाण पत्र (टी०सी०) तथा पूर्व उत्तीर्ण कक्षा की अंकतालिका ।

कन्या के पासपोर्ट साइज फोटो 06 |

अभिभावक द्वारा कन्या से मिलने हेतु अधिकृत किये गये सम्बन्धियों का पूर्ण विवरण (पते व सम्बन्ध सहित) मय प्रमाणित फोटो।

कन्या का आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट, पासबुक की छायाप्रति।

अभिभावक का आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अथवा अन्य कोई आई०डी० प्रूफ ।

शुल्क संरचना

कक्षा शिशु (नर्सरी ) से कक्षा पंचम तक - प्रवेश शुल्क -4000 विकास शुल्क - 1000 अग्रिम देय शुल्क -4000 वार्षिक शुल्क - 33 000 कक्षा 6th से कक्षा बी. ए. तक - प्रवेश शुल्क 4000 विकास शुल्क -1000 अग्रिम देय शुल्क -5000 वार्षिक शुल्क -35 500

शुल्क सम्बन्धी नियम

1.सम्पूर्ण शुल्क 1 क़िस्त में अथवा दो क़िस्त के रूप में जमा करना आवश्यक है |

2. शुल्क चैक द्वारा स्वीकार नहीं किया जायेगा |

3.ऑनलाइन शुल्क बैंक में जमा कराने के पश्चात सूचित करना आवश्यक है |

4.अभिभावक गुरुकुल के केनरा बैंक खाता संख्या 0246101009273 ( आई .एफ.एस.सी.कोड CNRB0000246) तथा भारतीय स्टेट बैंक खाता संख्या 10660888294 ( आई .एफ.एस.सी.कोड SBIN0000651)

5.गुरुकुल कार्यालय में नकद शुल्क जमा करने के पश्चात रसीद अवश्य प्राप्त कर लें |

6.बालिका के प्रवेश हो जाने के पश्चात जमा शुल्क राशि वापस न हो सकेगी तथा बालिका द्वारा लिया गया सामान वापस नहीं होगा |

दैनिक उपयोगी वस्तुएं

घर से लायी जाने वाली वस्तुएं -
बिस्तर
1 गद्दा एवं गद्दे का कवर
1 तकिया ,2 तकिया कवर
1 ओड़ने की चादर
2 बिछाने की चादर (बेडशीट )
1 रजाई व रजाई कवर
बर्तन (पात्र)
1 गिलास
1 लोटा
1 बाल्टी
1 मग्गा
1 स्टील प्लेट
1 थाली
1 चम्मच
अन्य वस्तुएं)
1 सामान रखने का बॉक्स , 1 काले रंग का बैग 1 कंघा ,1कंघी ,1 शीशा ,1 नेलकटर ,1 टॉर्च ,1 जोड़ी चप्पल,1 जोड़ी सफेद जूते(सफेद) दो जोड़ी मोज़े सफेद ,1 साबुनदानी,ओडोमास,लोशन,मच्छरदानी 2 ताले,1 चाबी का गुच्छा (कीरिंग)